देखते ही देखते नक्शलियो का आतंक और बढ़ते जा रही है आए दिन नक्सली ग्रामीण और जवानो पर हमला करते है बताया जा रहा है की एक बार फिर नक्शलियो ने एक आयरन से भरी ट्रक को आग लगा दिया है.
राज्य के वनांचल क्षेत्र में नक्शलियो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन नक्सली ग्रामीण और जवानो को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते है इसी बिच एक बार फिर नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है बताया जा रहा है की आयरन से भरी ट्रक आमदई खदान से रायपुर जा रही थी जिसके बाद ड्रावर ने थोड़ी देर के लिए गाड़ी को वही पर रोक के निचे घूमने लगा इसी मौके का फायदा उठा के देर रात आयरन से भरी ट्रक को आग लगा दिया.

यह घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है नक्शलियो के इस घटना को देख के आस पास के इलाके में पूरी तरह से दहशत फ़ैल गयी है, साथ ही आपको बता दे की नक्शलियो ने कल एक पर्चा जारी किया की नक्सली ने माइंस में लगे ट्रक ड्राइवरों को ट्रक चलाने से मना किया है.आतंकवादियों ने फरमान जारी करते कहा की जो भी ट्रक आमदई खदान से लौह अयस्क निकालने में सहयोग करेगा उसे जान से मार दिया जायेगा.
बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने कल राजनांदगांव जिले के बोरतालाव थाने के 1 किलोमीटर की दो जवानों को शहीद कर दिए। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले में एक प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
यह भी पढ़े : रायपुर में नाबालिक लड़की पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला..
1 thought on “रायपुर आ रही आयरन से भरी ट्रक को नक्शलियो ने फुका”