छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लाक के थाना मिरतुर में मंदिर पुजारी रामा कड़ती की धारदार हथियार से हत्या की गई। खबरों के अनुसार मंदिर पुजारी मंदिर में पूजा अर्चना का काम कर रहा था उस वक्त उसकी पुत्री साथ में थी। मंदिर पुजारी रामा कडती की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं पुलिस की तरफ से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। मिरतुर थाना प्रभारी ने बताया की मिरतुर के मंदिर पारा में रहने वाला रामा राम कडती जिसकी उम्र 3० वर्ष थी। शनिवार की शाम को अपने घर से कुछ दूरी पर ही बने शिव मंदिर में पूजा कर रहा था। इस दौरान करीब सात बजे अचानक तीन लोग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर मंदिर आए, यहां पूजा करने के दौरान रामा राम के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में रामा राम की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया।
इस हत्या के पीछे नक्सली वारदात होने की भी आंशका जताई जा रही है। इस हत्या के संबंध में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मंदिर पुजारी रामा कडती की 4-5 लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बताया कि अभी मौकै से कोई सबूत नक्सली वारदात के संबंध में नही मिले है। इसलिए नक्सली घटना कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस इस मामले की जाच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़े:- पत्नी के घर छोड़ जाने पर युवक ने की खुदखुशी जांच में जुटी पुलिस…