Chhattisgarh Latest News

महासमुंद में 2 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया और आरोपित हुआ गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़ महासमुंद में पुलिस वालो ने गांजों तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया गया है. महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में गांजा तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. अंतर्राज्यीय तस्कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 10 क्विंटल 50 किलो गांजा को जब्त किया गया है, जिसका कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये बताया जा रहा है.

MP के गांजा तस्कर ट्रक के अंदर तरबूज के बीच गांजे को छिपा कर ले जा रहे थे. इसी बीच पुलिस वालो की टीम ने गांजा तस्करों को पकड़ लिया है .जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली थी. गांजा तस्कर तरबूज से भरा एक लाल रंग का माजदा ट्रक गांजा लेकर मध्य प्रदेश ले जा रहे हैं. करके बताया गया है

जानकारी मिलते ही पुलिस वालो की टीम हाईवे पर स्थिति बालसी पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर नाकेबंदी किये गए है .उसी दोरान वाहन की आने का इंतजार करने लगे . कुछ समय बाद टीम ने पतेरापाली रोड की ओर से एक लाल रंग ट्रक को आते देखा, जिसे मुखबिर के निशानदेही पर घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास रोका गया. ट्रक में 2 व्यक्ति बैठे हुए थे, जिन्हें नीचे उतरवाकर उनका नाम पता पूछने पर बताया की पप्पू पाल पिता लखन पाल उम्र 35 वर्ष साकिन बसाई थाना पन्ना जिला मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया है

साथ ही ट्रक में छानबीन करने पर तरबूज है करके बताया है. सरायपाली पुलिस की टीम ने तरबूज को हटाकर वाहन की तलाशी ली, जिसमें 10 क्विंटल 50 किलो गांजा को पाया गया. उसके बाद पूछताछ करने पर तरबूज के बीच छुपाकर गांजा को ओडिशा से मध्य प्रदेश के पन्ना ले जा रहे है करके बताया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 , NDPS का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 105 धारा 20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की किया गया है

यह भी पढ़े :- दुर्ग में कुवारी माता का नव दिन अवतार दर्शन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button