Chhattisgarh Latest News

प्रभारी प्राचार्य के बैंक खाते से रकम गायब पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार

Spread the love

बालोद। सरकारी खाते से चार लाख रुपए से अधिक और प्राचार्य के निजी खाते से 33,000 रुपए से अधिक रकम उड़ाने वाले आरोपी को 2 महीने बाद पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है

झारखंड के धनबाद जिले के निवासी आरोपी दिनेश रविदास 30 वर्ष ने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए बालोद जिले के घुमका गांव में रहने वाले प्रभारी प्राचार्य मिश्रीलाल ठाकुर के निजी अकाउंट से 33,568 रुपए और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घिना के खाते से 4,00,036 रुपए उड़ा लिए थे. प्रभारी प्राचार्य मिश्रीलाल ठाकुर ने ठगी की शिकायत बालोद थाने में लगभग 2 माह पूर्व की थी.

मामला दर्ज करने के बाद बालोद पुलिस आरोपी की लगातार पूछताछ करते हुए ग्रामीण की वेशभूषा धारण कर लोकल पुलिस की मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को धरदबोचने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया गया और आरोपी दिनेश रविदास पिता अनिल रविदास को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस की साइबर टीम के साथ झारखंड के लोकल पुलिस का भी विशेष योगदान रहा है

यह भी पढ़े:- रायपुर के डॉ. उत्कर्ष को मिलेगा बेस्ट डॉक्टर का अवार्ड, नागपुर में होम्योपैथिक रिसर्च का आयोजन

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button