खेत में नाबालिक के साथ किया बलात्कार, आरोपी को किया गिरफ्तार

दरअसल, 6 मई को नाबालिग और उसके परिजन थाने पहुंचे थे. जहां लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई. 14/04/2023 को सुबह के 04:00 बजे मेरे घर वाले घर में ही सो रहे थे, मैं अकेले उठकर टार्च पकड़कर बाहर दैनिक कार्य के लिए खेत में गई थी, तभी वहां खेत में हेमचंद ऊर्फ लल्ला नवरंग मेरे मुंह को दबाकर जबरदस्ती अश्लील हरकत की और दुष्कर्म किया है.
पीड़िता ने बताया कि मुझे धमकी देते हुए बोला कि किसी को बताओगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा, कहकर वहां से चला भाग गया, जिसके बाद मैं वहां से वापस अपने घर आई. और हेमचंद मुझे जान से मारने की धमकी दी थी, जिस कारण मैं घटना के बारे मे अपने घर वालों को नहीं बताई थी.
पीड़िता ने बताया कि मेरे पेट में असहनीय दर्द हो रहा था, तो मैं अपनी मां को बताई. हेमचंद मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया. इसके बाद पीड़िता और उसके परिवार वाले कवर्धा थाने पहुंचे. इसके तहत धारा-376,376 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस के द्वारा बताया गया है कि आरोपी हेमचंद को हिरासत में लिया गया. जहां उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है.
इसे भी पढ़े :- बिलासपुर में चाकूबाजी, दो बदमाशो ने दिनदहाड़े युवक पर चाकू से किया वार