Chhattisgarh Latest News

छत्तीसगढ़ में एटीएम से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार…

Spread the love

रायपुर. बैंक एटीएम काटकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को दुर्ग पुलिस ने रंगे हाथों घेराबंदी कर धर दबोचा. नाबालिगों का यह गैंग बालाघाट मध्यप्रदेश का है, जो कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से शटर को काटकर अंदर दाखिल हुए थे. सूचना मिलने पर कुम्हारी थाना प्रभारी और 112 की टीम तत्काल पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा.

यह घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की है. बताया जा रहा कि एटीएम में करीब 11 लाख 48 हजार रुपए थे. सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, देवप्रकाश वर्मा, चालक यशवंत साहू ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पाई और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा.

पुलिस की इस कार्रवाई पर दुर्ग आईजी आनंद छाबड़ा ने टीम को प्रोत्साहन के लिए 10,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 17 से 18 साल बताया जा रहा है. ये आरोपी बिना नंबर प्लेट के बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे.

इसे भी पढ़े:- CG Breaking news: 10 वी छात्रा नकल करते पकड़ाई, उड़नदस्ता ने की ये कार्रवाई

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button