मैडम ने मासूम बच्चियों को निर्दयता​ से पीटा, टीचर पर FIR दर्ज, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्कूल शिक्षिका की करतूत सामने आई है. गोढ़ी गांव के प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में अध्यनरत मासूम बच्चियों की मैडम ने बेरहमी से पिटाई की है. अब बेरहम मैडम के खिलाफ परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिए है. इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया .ये मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, गोढ़ी गांव के प्राथमिक शाला में शिक्षिका अनुपमा मिंज पर बच्चियों की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को कक्षा चौथी में पढ़ने वाली दो बच्चियों को शिक्षिका ने होमवर्क न करने या अन्य किसी बात को लेकर क्लास में बेरहमी से पिटाई कर दी.

स्कूल से छूटने के बाद घर जाकर बच्चियों ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई, परिजनों ने बच्चियों के शरीर में देखा कि मारने के निशान हैं. जिसके बाद दोनों बच्चियों के परिजनों ने इसकी शिकायत रामपुर थाने में दर्ज कराई. जिस पर रामपुर थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया. डॉक्टरों की रिपोर्ट पर दोनों बच्चों के शरीर पर मारने के निशान की पुष्टि की गई है. जिसके बाद शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया, बिलासपुर में कांग्रेसी गरजे जमकर

Leave a Comment