Education

10वीं और12वी के बोर्ड पेपर को देखते हुए DJ वालो को मिला नोटिस…

Spread the love

छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली है ऐसे में जगह जगह पर बजने वाली साउंड सिस्टम से निकलने वाली तेज़ आवाज से बच्चो के पढाई में बाधा उत्पन्न हो रही है बच्चे अपना ध्यान पढाई में एकाग्र नहीं कर रहे है ऐसे में जिला प्रशासन से ध्वनि प्रदुषण पर रोक लगाने की मांग चल रही है.

कोरबा छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक मार्च, 2023 से शुरू होगी. छात्र-छात्राएं इन दिनों परीक्षा की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए है ,लेकिन, उनकी तैयारी में तेज़ आवाज़ में बजने वाले साउंड बॉक्स (DJ) औरलाउडस्पीकर बाधा बन रहे हैं. कोरबा शहर में हर गली-मोहल्ला में आये दिन कोई ना कोई आयोजन हो रहे हैं जिसमें ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिसका असर बच्चो के पढाई पर हो रही है और इसका असर बच्चो के परीक्षा परिणाम में दिखेगा .

रायगढ़ जिला कलेक्टर ने बोर्ड एग्जाम को देखते हुए तेज आवाज में बजने वाले डीजे और अन्य ध्वनि यंत्रों के लिए नया नियम लागू किया है जिसके अनुसार बहुत कम आवाज में इनका इस्तेमाल करना है. फिर भी अगर किसी परीक्षार्थी को इसकी ध्वनि से परेशानी होती है तो तुरंत उसे बंद किया जाएगा. शिकायत के बाद भी आवाज पर लगाम नहीं लगाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

आदेशानुसार बोर्ड परीक्षा तक रात 10 बजे के बाद शहर व ग्रामीण सभी जगहों पर डीजे बजाने व शोरगुल की शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सख्ती से कार्रवाई करने निर्देश दिए है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। रात में बिना शोरगुल के पढ़ाई घरों में करके परीक्षा की तैयारी कर सकें। वहीं शिकायत के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के वाट्सएप नंबर 9479192299 जारी की है, ताकि परेशान विद्यार्थी व लोग इस पर शिकायत कर सकते हैं।वहीं यातायात पुलिस को आदेश दिया गया है की वाहनों पर डीजे लादकर डीजे बजाते पाए जाने पर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button