CG विधानसभा कांग्रेस की 30 से 40 सीटों की लिस्ट हो रही है तैयारी, संगठन का अंतिम फैसला

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

CG में विधानसभा चुनाव से इस बार युवा नेताओं को काफी उम्मीदें हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में 50 फीसदी सीटों पर युवाओं को मौका देने के फैसले के बाद यूथ अब बूथ पर एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश की 30 से 40 सीटों पर यूथ कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे हैं।

जिसमें यूथ कांग्रेस की ओर से युवाओं को टिकट देने की सिफारिश की जाएगी, हालांकि इसमें अंतिम फैसला संगठन का होगा। आकाश शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सभी सीटों में जिताऊ उम्मीद्वारों को ही उतारा जाएगा और ऐसे ही लोगों की सूची यूथ कांग्रेस तैयार कर रही है।

कांग्रेस ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में 50 प्रतिशत टिकट 50 साल से कम उम्र के नेताओं को देने का फैसला पहले ही ले लिया है। लेकिन पार्टी के इस फैसले के बाद युवा नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं और अगर प्रावधान पूरी तरह लागू नहीं भी होगा फिर भी इसका असर प्रत्याशी चयन में देखा जा सकता है।

शनिवार को राजीव भवन में हुई बैठक में यूथ कांग्रेसियों को पहले चरण में 35 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमें डोर टू डोर कैम्पेन चलाकर यूथ कांग्रेस 50 लाख घरों तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी देगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी यूथ कार्यकर्ताओं से कहा है कि सरकार की जितनी उपलब्धियां हैं, उसका अध्ययन कीजिए ,बिना अध्ययन के अगर आप चुनाव के समय लोगों के सामने जाते हैं तो हड़बड़ा जाएंगे। सीएम ने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि अभी समय की कमी है लेकिन अगली बार उनसे सब पूछूंगा।

इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के भाजपा में कलाकार पद्मश्री एक्टर अनुज कलाकार शामिल हुए

Leave a Comment