बिलासपुर में चाकूबाजी, दो बदमाशो ने दिनदहाड़े युवक पर चाकू से किया वार

बिलासपुर में गैंगवार के बाद अब दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर को दो बदमाशों ने मामूली विवाद पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और इस दौरान युवक ने बहादुरी से उनका सामना किया और एक बदमाश को पकड़ भी लिया। लेकिन, वहा मौजूद लोगो ने कुछ नहीं किया, जिसके बाद बदमाश हाथ छुड़ाकर भाग निकले। इधर, गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिर यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है।गांधी चौक के पास रेड सिग्नल की वजह से वह अपनी बाइक रोककर खड़ा था। उसी समय पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आए और साइड मांगने लगे। युवक ने रेड सिग्नल होने की बात कही, तब युवक गुस्से में आ गए और स्कूटी से उतर कर गालीगलौज देने लगे. फिर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। देखते ही देखते बदमाश युवकों ने चाकू निकाल लिया और भानू प्रताप के गले और सिर में वार कर दिया।
चाकू से हमला होने के बाद भी भानूप्रताप ने बदमाशों का सामना किया और एक युवक को पकड़ भी लिया। पर किसी भी ने वहा मदद करने के लिए आगे नहीं आया और न ही बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत जुटाई। उसी दौरान दूसरे बदमाश ने पत्थर से मरकर अपने दोस्त को छुड़ा लिया और फिर दोनों स्कूटी में सवार होकर वहा से भाग गए।
इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों ने पुलिस वालो को दी। तो खबर मिलते ही सिटी कोतवाली टीआई प्रदीप आर्या वहां तुरंत पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायल भानूप्रताप को युवकों ने अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की तलाश कर रही है।
इससे पहले शनिवार की देर रात शहर के दो बदमाशों ने गैंग के बीच गैंगवार हो गया था। हिस्ट्रीशीटर स्वयं ग्रुप के मैडी व उसके साथियों ने केवल ग्रुप के वसीम गैंग के भास्कर वर्मा पर हथियारों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, अब दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना भी हो गई।
इसे भी पढ़े :- Raipur: बेरोजगार भत्ते को लेकर BJYM का हुलाड़-बजी, रोजगार कार्यालाय के बाहर पुलिस वालो से हुई बहस