बिलासपुर में नियमों को ताक पर रख, लाउडस्पीकर और डीजे देर रात तक बजाए जा रहे।

बिलासपुर में नियमों को ताक में रखकर देर रात तक घुमारवीं में लाउडस्पीकर और डीजे बजाए जा रहे है इससे लोगो के साथ चलते इससे साउंड लाउडस्पीकर से परीक्षाओं की तैयारी कर हरे छात्रों को बहुत ही परेशानियो हो रहा है और प्रशासन ने देर रत तक डीजे बजाने पर कोई करवाई नहीं ली जा रही है लोगो भी नियमो के तहत देख ताक कर बजाना चाहिए।
प्रदेश में अभी सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके दौरान साथ ही हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी सिर पर हैं। और इसके विपरीत लोगो ने भागवत करवाने के नाम पे लाउडस्पीकर लगे हुए है और डीजे बज रहे है।
हाईकोट के दौरा आदेशो के बारे में प्रशासन ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है घुमारवीं और बिलासपुर क्षेत्र में देर रात तक डीजे बज्जा रहे हैं। लोग नाचते हुए हल्ला गुला करते हुए सोर मचा रहे थे जिससे बचो की पढाई में बढ़ा आ रही है
वहा के निवासियों राम सिंह, अश्वनी कुमार, प्रताप सिंह, मनोहर लाल, प्रदीप कुमार, धर्म सिंह, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, कुलदीप सिंह, देवराज, इंद्र सिंह और प्यारे लाल ने कहा कि भागवत कथा करवाना बहुत अच्छा बात होती है लेकिन देर रात तक तो लाउडस्पीकर अउ डीजे बजाना भी तो अच्छी बात तो नहीं है क्युकी कुछ बच्चों की परीक्षाएं चल रही है तो लाउडस्पीकर और डीजे को देर रात तक चल रहा है।
उधर एसडीएम राजीव ठाकुर ने कहा भागवत कथा और अन्य कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर और डीजे देर रात तक बज रहे हैं, अहा भी तो गलत बात है यहाँ तो लोगो को समझना चाहिए न की हाईकोट के आदेशो की अवहेलना नहीं होना चाहिए और इस संबध के दौरा पुलिस विभाग के द्वारा और इसके अल्वा अधिकारीयो को सख्त आदेश जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े: – बिलासपुर के घटना बस में मिली 310 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार