CM भूपेश बघेल के द्वारा बोले जा रहे है की आदिपुरुष को देखने न जाएं, पैसा आपका और वक्त भी

छत्तीसगढ़ में फिल्म “आदिपुरुष” को लेकर सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने प्रदेश में इस फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसके परिणामस्वरूप, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह कहा है कि लोगों को इस फिल्म को देखने की बजाय इसे न देखने का अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा है कि जब आप इस फिल्म के बारे में सब कुछ सुन लेंगे, तब फिल्म को जबरदस्ती देखने जाना सही नहीं होगा। वे कहते हैं कि पैसा और समय आपके हैं, और आपको उन्हें कैसे व्यतीत करना है, यह आपकी मर्जी पर निर्भर करता है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा, “जब इस तरह से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात होती है, तब सेंसर बोर्ड को ये देखना चाहिए था कि जिस तरह से हमारे आराध्य हैं, उनके मुख से इस तरह के डायलॉग बुलवाना सही नहीं है, और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
भूपेश बघेल ने फिल्म में पात्रों के चित्रण और डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म में बजरंग बली से बजरंग दल वाले शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी छवि बिगाड़ने का काम हो रहा है। पहले भगवान राम और हनुमान जी का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता था। ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी।
रविवार को भूपेश बघेल अंबेडकर अस्पताल के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित सद्गुरू कबीर स्मृति महोत्सव में शामिल हुए। यहां सीएम ने मंच से कहा, “सुख की खोज हमारे देश में हमारे संत महात्मा, ऋषि, मुनि, विद्वानों ने की और जितने संत महापुरुष हिंदुस्तान में हैं, उतने कहीं नहीं। इसी कारण से अनेक पंथ, संप्रदाय, विचारधारा आपको भारत में मिलेंगे।”
भक्ति काल के संत ने इंसानों को ईश्वर के समक्ष खड़ा कर दिया। लेकिन समस्या वहीं से शुरू होती है। जब आप सीमित चीजों में सुख खोजते हैं, तो आपको सीमित समय के लिए सुख मिलता है, जबकि असीमित चीजों से वस्तु से आप सुखी हो जाएंगे, तो आपको सुख उसमें मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से आगे कहा, छत्तीसगढ़ को पहले नक्सलियों के नाम से जाना जाता था। लोग पहले सोचते थे या तो लोग यहां पर कोयला खदान या फिर अन्य खदानों के नाम से जानते थे। लेकिन छत्तीसगढ़ में बहुत कुछ है। यहां राम, बुद्ध, कबीर मिलेंगे। इसलिए हमारा दायित्व है जो छत्तीसगढ़ में है उसे दुनिया के सामने लाना।
इसे भी पढ़े :- Road Accdient : टैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत , एक की गंभीर हालत