Chhattisgarh Latest News

भिलाई में छाया IPL का खुमार, लोगों ने बिग स्क्रीन में देखा लाइव मैच

Spread the love

भिलाई में IPL मैच, लेकिन सोमवार को यहां के क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम में बैठकर जरूर मैच देखा है। यहां शनिवार शाम को 4-5 हजार लोगों की भीड़ पहुंची। लोगों ने बिग स्क्रीन में स्टेडियम की तरह के माहौल के बीच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ और डेल्ही कैपिटल्स वर्सेस पंजाब के मैच का लुत्फ उठाया।

BCCI ने भिलाई के सिविक सेंटर एरिया में जयंती स्टेडियम के पास स्थित दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड में 13 और 14 मई को फैंस पार्क का आयोजन किया गया है। भिलाई में यह दूसरा आयोजन है। यहां क्रिकेट प्रेमी निशुल्क एंट्री लेकर खाने-पीने का आनंद लेते हुए मैदान में बैठकर IPL का आनंद ले सकते हैं।

दिव्यांग स्टेडियम के बड़े भाग को घेरकर ​​​​​​​ओपन थिएटर टाइप की एक जगह बनाई गई थी। यहां बड़ी सी सिनेमा हाल की तरह स्क्रीन लगी थी। हैवी डेंसिटी वाले साउंड थे। हजारों लोगों के बीच जैसे ही चौके, छक्के की बौछार हो रही थी, ऐसा लग रहा था मानो क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया गया है।

BCCI तीन साल बाद 20 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 45 शहरों में फैन पार्क का आयोजन कर रही है। इसमें छत्तीसगढ़ से भिलाई शहर को भी चुना गया है। भिलाई में इससे पहले भी 2019 में इस तरह का आयोजन इसी मैदान में हो चुका है।

फैन पार्क का आयोजन 14 मई को भी किया जा रहा है। रविवार शाम को क्रिकेट प्रेमी यहां आकर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का आनंद ले सकेंगे। मैच के दौरान लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है। यहां इंट्री लेने वाले फैंस को एक कार्ड दिया जा रहा है। जिसका भी नंबर लकी ड्रा में निकलेगा उन्हें आईपीएल की टीशर्ट दी जाएगी।

इसे भी पढ़े :- Raipur: गांजे के जैसे पैकेट में भरकर मुंबई और जयपुर भेजा जा रहा था, यात्री बस में मिला 21 किलो सोना

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button