Chhattisgarh Latest News

रायपुर में आदिवासी युवती से मारपीट के आरोप में निरीक्षक गिरफ्तार, SSP ने की कार्रवाई

Spread the love

राजधानी रायपुर में एक निरीक्षक ने एक युवती आदिवासी बेटी को जमकर मारपीट किया है.और उसके गाल में जोर से तमाचा लगाया था. इस मामले में अब SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई है. और नशेड़ी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. SSP प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.

दरअसल, आदिवासी युवती से मारपीट के मामले में निरीक्षक राकेश चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राकेश चौबे को पुलिस कोर्ट में पेश करेंगे और फिर दो दिन पहले मामले को लेकर आदिवासी बेटी विशेष थाना पहुंची थी. विशेष थाने में राकेश चौबे के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. निरीक्षक के खिलाफ धारा 294, 596, 354A ,IPC और SSP ने की कार्रवाई, SC-ST एक्ट के तहत मामला FIR दर्ज किया गया है.

बताया गया कि शराब के नशे में निरीक्षक राकेश चौबे जबरदस्ती महिला हॉस्टल में घुसा. जहां आदिवासी युवती से जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि गाली-गलौज के साथ किडनैप करने की भी धमकी दिए थे .
इस मामले में SSP प्रशांत अग्रवाल ने गालीबाज और नशेड़ी निरीक्षक को संस्पेंड कर दिया. जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे ने अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला से मारपीट करने पर और निरीक्षक शराब के नशे में चूर था. ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी.

पीड़िता ने बताया था कि यातायात में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे वर्दी पहनकर देवेन्द्र नगर स्थित लेडिस हॉस्टल पहुंचा. जहां पीड़िता से गाली गलौज, मारपीट की. अपशब्दो का प्रयोग किया गया . इसके अलावा CCTV फुटेज में लेडिस हॉस्टल के महिला स्टॉफ के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है.
निरीक्षक राकेश चौबे की अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई.ऐसे में यातायात मुख्यालय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है.

इसे भी पढ़े : – धोखे की डील में मकान बनाने के नाम पर लाखो की हुई ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button