रायपुर की घटना कुत्ते को लेकर दो बच्चे में लड़ाई, बच्चो की विवाद में पिता ने की फायरिंग, एक बच्चे के पिता ने चला दी बन्दुक

रायपुर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बच्चे के पिता द्वारा बच्चो के बिच हुई लड़ाई में फायरिंग चलाने का घटना सामने आया है इस मामले के द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस वाले ने फायरिंग करने वाले युवक को लिया हिरासत में लिए है और साथ ही बन्दुक को जब्त कर पुलिस के द्वारा कारवाही कर रही है और यहाँ घटना रायपुर के जामुल थाना में किये है जैसे ही पुलिस वाले को पता चला यैसे ही अपराधी को गिरफ्तार में ले लिया है।
बताया जा रहा है की रायपुर के जामुल क्षेत्र में दो बच्चे के बीच कुत्ते को मारने को लेकर विवाद हुआ विवाद की जानकारी देने पर परिजन मौके पर पहुंचे जहा दोनों बच्चे के परिजन ही आपस में ही लड़ाई झगड़ा एक दूसरे से करने लग गए और फिर देखते देखते विवाद इतना बाद गया की नागेंद्र नाम के युवक ने अपने घर से बन्दुक को लाकर फायरिंग कर दिया।
फिर उसके बाद फायरिंग होने के बाद आस -पास तो हल्ला गुल्ला मच गया घटना के अनुसार जानकारी मिलते ही मौके पर जामुल पुलिस पहुंचे ने बताया जा रहा है की घटना के बाद नागेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया और उसके रायफल जब्त कर उससे पूछताछ भी जारी है।
यह भी पढ़े: – रायपुर का हादसा ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था मासूम छह साल के बच्चे की कुएं में डूबने से मौत