सिवनी में ट्रक ने बुजुर्ग को लिया चपटे में और सड़क पर ही हुआ मौत


जबलपुर – नागपुर का हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग में कुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस थाना के पास की दुर्घटना की बात है ये घटना शनिवार रात की है करीब नौ बजे सड़क पार रहए थे बजुर्ग के ऊपर चढ़ा ट्रक ने रौंद दिया बेहरहमी से यह घटना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर और दो अन्य लोग घायल हो गया ट्रक सिवनी से नागपुर की ओरजा रहा था। ट्रक ड्राइवर ने तेज रफ़्तार से जा रहा था साइड से बाइके में दो सवार और पांच वर्ष बालिका को चपेट में लेते हुए सड़क पर चलते हुए बुजुर्ग को चपेट में ले लिया और ये हादसा लगे सड़क पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सड़क के इस हादसे में पैदल चल रहे सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला मैनाबाई बंशकार इंदिरा आवास की मौके पर मौत हो गया और फिर ढब्बू बंशकार गंभीर रूप से घायल है।हादसे में बाइके सवार में पति ओर बच्चे के साथ हुआ गंभीर हालत खरब चांदनी जायसवाल बाजार चौक कुरई निवासी की मौके पर मौत हो गई है। बेटी गंभीर रूप से घायल है। जबकि उसके पति को मामलू चोटें बस आया था दोनों गंभीर घायलों को इस्लाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है।
जबलपुर के कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी के दौरा पुलिस वाले ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया और ये हादसे के बारे में जांच पड़ताल करना चालू क्र दिया इस मामले के दौरान पुलिस वाले ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया एनएचएआई पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया हंगामा और फिर हादसे के बाद कारवाही चालू कर दिए पुलिस वाले ने साथ ही एनएचएआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाइवे से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों की गति नियंत्रित करने स्पीड ब्रेकर और बोर्ड न लगाने पर आक्रोश जताया।
कुरई थाना प्रभारी मदन लाल मरावी की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हो गया फिर ग्रामीणों के विरोध करके आधा घंटे हाईवे में जाम की स्थिति बना रहा।उसके बाद आगे कारवाही हुआ अपराधी के खिलाप।
यह भी पढ़े: – 12 लाख के जेवर और सात लाख नकद हो गई चोरी , (अधिवक्ता के घर से )