राजनादगांव में इंटरनेट मिडिया में लड़की बनकर करता था पैसो की मांग, मिलने बुलाने पर सचाई पता चला तो कर दिया हत्या

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्‍स अपने ही दोस्‍त से इंटरनेट मीडिया में लड़की बनकर बात करता था और उससे पैसों की मांग करता था। जब उस लड़के बारे में सचाई जाने तब उस शख्‍स ने उसकी हत्‍या कर दी। दरअसल, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मेढ़ा में दो दिन पहले एलबी नगर निवासी 26 वर्षीय कोमेश कुमार साहू की शव मिला था। काेमेश की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ग्राम मेढ़ा निवासी 23 वर्षीय देवेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ सोनू की पहचान काेमेश साहू से थी। आरोपित देवेंद्र, कोमेश के साथ इंटरनेट मीडिया में मानसी नाम की लड़की बनकर बातचीत करता था। आरोपित ने मृतक को पैसे को लेकर मेढ़ा बुलाया। फिर दोनों एक साथ बैठकर मानसी लड़की का इंतजार करने लगे।

इसी बीच काेमेश ने अपने साथ आरोपित देवेंद्र के मोबाइल में हुए चैट को देख लिया। चैट को देखते ही मृतक जान गया कि देवेंद्र ही मानसी नाम की लड़की बनकर उससे बात करता है और पैसों की मांग करता है। इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।

विवाद के बाद मृतक ने आरोपित देवेंद्र के खिलाफ थाने में शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद आरोपित पूर्व में लिए पैसों को लौटाने की बात कहते हुए घर चला गया। घर से आरोपित चाकू लेकर आया और मृतक कोमेश पर हमला कर दिया। हमले के बाद भी कोमेश जान बचाकर भागने लगा। फिर आरोपित ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पेट और गले में तोबतोड़ हमला कर हत्या कर दिया। इसके बाद मृतक की गाड़ी में रखे नकद एक लाख रुपये को निकालकर बैग को टोलागांव के खेत में जला दिया। वहीं चाकू को खेत के झाड़ियों में फेंक दिया।

इसी बीच आरोपित ने मृतक कोमेश के एक लाख में से 10 हजार रुपये गांव के डीजे वाले भूपेंद्र सिन्हा और 15 हजार रुपये कुसुम ट्रेडर्स वाले के उधारी रकम को चुकाया। वहीं शेष राशि 75 हजार रुपये को अपने घर में प्लास्टिक के डिब्बे में छुपाकर रख दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़े :- CM भूपेश के गाली वाले वीडियो पोस्ट पर बवाल, राष्ट्रीय बाल आयोग से कार्रवाई की मांग

Leave a Comment