रायपुर में खुद को DSP का बेटा बताने वाले युवक को पुलिस वाले ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनाने में आ रहा है कि आज सुबह मौदहापारा थाना का मामला सामने आया है ऑटो चालक वाले से लड़ाई – झगड़ा कर युवक हाथ में बड़ा सा पत्थर उठा लिया और खुद को DSP चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बता रहा था.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.और आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध मामला दर्ज किया है. सूचना के अनुसार, आशुतोष सिंह पिता महेंद्र सिंह 24 साल का था और निवासी रायपुर का था दरसल वो अपने दोपहिया वाहन से जा रहा था. तभी अचानक से मौदहापारा थाना क्षेत्र गुरूनानक चौक पास एक आटो से उसके दोपहिया वाहन को मामूली ठोकर लग गया,
जिस पर आशुतोष सिंह गुस्सा में आकर आटो चालक के साथ विवाद कर मारपीट करते हुए खुद को डीएसपी का बेटा बताकर झूठा धौंस दिखाने लगा. उसी दोरान वीडियो वायरल हो गया, जिस पर आशुतोष के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है
इसे भी पढ़े :- वेतन विसंगति तहसीलदार और नायब तहसीलदार हुए एकजुट,9 अप्रैल से करेंगे आंदोलन