Chhattisgarh Latest News

भिलाई में पटरी पार करते समय हुई दुर्घटना में युवक का पैर कटा, खड़ी ट्रेन अचानक चलने से आया चपेट में

Spread the love

भिलाई में एक व्यक्ति खड़ी ट्रेन के नीचे से पटरी पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन चल दी। युवक ने तेजी से निकलने की कोशिश की, लेकिन उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया। पैर से पहिया गुजर जाने से पैर बीच से अलग हो गया। आनन फानन में घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल की पहचान खुर्सीपार बिहारी मोहल्ला निवासी राम दास के रूप में हुई। उसने बताया कि वो पुरैना शराब दुकान और चखना दुकान में काम करता है। वो रोजाना रेलवे ट्रैक पार करके घर आना जाना करता था। रोज की तरह शनिवार रात 9 बजे भी वो घर के लिए निकला था। पुरैना रेलवे ट्रैक के पास वो जैसे ही पहुंचा देखा कि पटरी पर माल गाड़ी खड़ी है।

सामने सिग्नल भी रेड था। रामदास ने सोचा कि वो ट्रेन के नीचे से निकल जाएगा। वो जैसे ही ट्रेन के नीचे से निकलने लगा अचानक ट्रेन बैक होने लगी। इससे रामदास हड़बड़ा गया और उसका बांया पैर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन का पहिया उसके पैर के पंजे के ऊपर से गुजर गया। पैर वहीं से कटकर दो टुकड़ों में हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे कटे हुए पैर के साथ सुपेला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसका पैर न जुड़ने की बात कही।

बताया जा रहा है कि रामदास शराब के नशे में था। नशे की धुन में ही उसे अपनी सुरक्षा जरा भी ध्यान नहीं रहा और वो खतरा मोल लेकर ट्रेन के नीचे से झुकर निकलने लगा। यदि वे रेलवे के निर्देशों का पालन करता और ट्रेन के जाने के इंतजार करता तो आज उसका पैर सही सलामत रहता।

इसे भी पढ़े :- Raipur: पार्षद पर बकरा चोरी का आरोप लगाकर जानलेवा हमला ,गोडाउन में भीड़ उमड़ पड़ी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button