भिलाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया रामनमी में कन्या पूजन

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

भिलाई.में नवरात्रि के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कैंप कार्यालय, भिलाई-3 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ कन्या पूजन किया गया। इसके पहले वे परिवार समेत भगवान श्री राम की पूजा अर्चना किए। हर साल मुख्यमंत्री निवास में यह कार्यक्रम किया जाता है। इस पर्व को अच्छे से हर साल मनाये जाते है और इस साल भी बहुत ही अच्छे से मनाते दिखे.

मुख्यमंत्री ने भिलाई-3 स्थित निवास पर इस मौके पर भगवान श्री राम भक्तों का जमावड़ा लगा है।और यहां भोग भी बाटा गया। कार्यक्रम को देखते हुए विशेष तैयारियां भी की गई थी। निवास के बाहर लगातार लोगों के पहुंचने से अव्यवस्था की स्थिति न बने, इसको देखते हुए वाहनों को खाली मैदान में लगवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से पहुंच रहे थे। सीएम निवास में विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों का आना लगा हुआ था। लोगों के लगातार आने का सिलसिला बना रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इसे भी पढ़े :- दिल्ली में बढ़ती कोरोना के चलते केजरीवाल सरकार आज करेगी अहम बैठक

Leave a Comment