Chhattisgarh Latest News

पति का हुआ मर्डर, पत्नी ने बताई हत्या की वजह

Spread the love

गरियाबंद देवभोग में शराबी पति से परेशान पत्नी ने बेलन से पति का गला घोंट कर हत्या कर दी। पत्नी सीता सोनवानी ने अपने पति सनत सोनवानी को इमरजेंसी इलाज के लिए सोमवार देर रात 108 से देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल लाते ही डॉक्टरों ने बता दिया की उस आरोपित की पति का जान चला गया है। मामले की जानकारी देते हुए देवभोग थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि सनत सोनवानी कवर्धा से 2013 से देवभोग ब्लॉक में शिक्षक थे।

वहीं डॉक्टरों ने गले में कुछ-कुछ निशान होने की बात भी कही, उसी दौरान पुलिस ने लाश का पोर्स्टमॉडन करवाने के उसे चिर घर में भिजवा दिया। वहीं शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी शीतल सोनवानी से आज सुबह जांच – पूछताछ शुरू किया। और इस दौरान शीतल ने पुलिस को बताया कि उसका पति आदतन शराबी था।

आये दिन शराब के नशे में घर पहुँचकर विवाद करता था. घटना वाले दिन भी मृतक शराब पीकर स्कूल गया था और वहां सो गया था. इस दौरान पत्नी ने मकान मालिक से सहयोग मांगकर उसे घर लेकर आई थी. घर आने के बाद फिर से मृतक उससे गाली गलौच कर झगड़ा करने लगा.. इस दौरान उसकी बीवी ने गुस्से में आकर घर के बेलन से उसका गला दबा जान से मार डाली जिससे उसकी पति का मौत हो गई।

इसे भी पढ़े :- Ambikapur News:- शादी से लौट रही नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलत्कार

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button