Chhattisgarh Latest News

रायगढ़ में पत्नी के रातभर गायब होने पर पति ने कर दी हत्या

Spread the love

रायगढ़ में पत्नी की रात भर गायब रही और जब सुबह लौटी तो शंकालू पति द्वारा डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतारने का मामला सामने में आया है। अपराधी ने अपने ही हाथों अपना घर बर्बाद करने वाले वहमी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए डंडे, कपड़े और मिट्टी भी जब्त किया है। यह वारदात कापू थाना क्षेत्र की है। पत्नी रातभर बाहर रही तो आरोपी पति ने अपनी बीवी को मौत की घाट उतर दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी आरएस नेताम ने बताया कि कापू से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम बारबन्द में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सुकवासो पारा निवासी नानसाय यादव के मकान पीछे बाड़ी में उसकी 48 वर्षीया पत्नी मनबोधनी यादव की अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी दिखी।

शव में चोट के निशान थे और वहां डंडा भी पड़ा था। ऐसे में जागरूक ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं, बाड़ी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद होने की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि शव के कपड़े बिखरे थे। हमलावर डंडे को वहीं फेंककर फरार था। ऐसे में वर्दीधारियों ने पंचनामा कर शव की पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।

इसे भी पढ़े :- भिलाई में स्‍पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम,देह व्‍यापार का पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button