Chhattisgarh Latest News

दुर्ग-भिलाई स्टेज पर पड़ा दिल का दौरा, शादी में डांस करते करते बीएसपी इंजीनियर की मौत

Spread the love

भिलाई स्टील प्लांट के इंजीनियर दिलीप राउतकर को शादी में नाचते समय हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पूरा वायरल हो रहा है। वे दल्ली राजहरा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर थे। उनके दोस्त केशव जाम्बुलकर ने बताया कि 4 मई को उनकी भांजी की दल्ली राजहरा में ही शादी थी। रात 12 बजे के करीब दिलीप और उनके रिश्तेदारों ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ जमकर डांस किया।

नाचने के बाद 52 वर्षीय दिलीप को अचानक सीने में दर्द हुआ, जब तक लोग इस बात को समझ पाते, वे स्टेज पर ही अचानक से नीचे गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। लोगों ने उन्हें हिलाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

परिवार में दिलीप को लेकर डोंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अगले दिन 5 मई को पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को परिवार वालो को सौंप दिया गया। मामा की शादी के बाद शादी वाले घर में मातम सा गया है। दिलीप राउतकर के बड़े भाई राजेश राउतकर डोंगरगढ़ में आंख के डॉक्टर हैं। वहीं दिलीप अपने पीछे 10 और 12 साल की दो बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं। उनके जाने से बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

इसे भी पढ़े :- CG News: 10वीं और 12वीं के छात्रों को CM भूपेश ने दी बधाई

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button