दोस्तों के साथ हुआ लड़ाई-झगड़ा खुद पर किया कटर से वार, अस्पताल में तोड़ा दम


रायपुर राजधानी के आजाद चौक थाना के पास एक युवक ने लड़ाई – झगड़ा के बाद खुद के ऊपर ही गले पर कटर चला लिया और युवक को एम्स में ले गया वह उसके इलाज के दौरान मौत हो गया शराब दुकान के इस घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। और पुलिस वाले ने कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया जिन लोगो के नाम से ये युवक ने आत्मघात इतना बड़ा कदम उठाया।
बताया जा रहा है की जानकारी के दौरान गुरुवार रत के टाइम आजाद चौक थाना के पास शराब दुकान में संजू गायकवाड़ शराब पी रहा था ये करीब 9 बजे की बात है शराब दुकान के पास उस युवक का दो लड़के साथ विवाद हुआ इसके द्वारा पुलिस को सीसीटीवी कैमरा में दिखा था उसमे संजू और दोनों युवको के बिच लड़ी -झगड़ा हुआ दिखा था।
इसके बाद झगडे चलते ही अपने जेब से कटर निकल लेता है और अपने गले को काट देता है उसके बाद वो वह से खुद अस्पताल चला जाता है इलाज के लिए इसके दोरान उसकी मौत हो गई और फिर उसके घर वाले को पुलिस के दौरा पता चलता है संजू एक डेकोरेशन दुकान में काम करता था और पता चला की संजू बदमाश प्रवित्ति का था और आये दिन उसका किसी न किसी के साथ लड़ाई झगड़ा होता था और संजू का शिकायत आये दिन आते रहता था।
शरीर पर तो और कई जगह काट का निशान था ,आजाद चौक थाना के प्रभारी नितेश सिंह ने बताया है की संजू गायकवाड़ नसे का आदि था वो हमेशा नेसे के धुन में रहता था और उसके शरीर में तो कई जगह कट का निशान मिला है वो हमेशा नसे में इस तरह का हरकते किया करता था यैसी सुना ने में आया है वो गुरुवार के दिन अपने करीब दोस्तों के साथ शराब दुकान में था यहाँ किसी बात पर बहस हो गया CCTV में दिखा है की वो आपने दोस्तों के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था और उसी दोरान वो संजू अपने जेब से कटर निकल अपने ही गले पर कटर को जोर से चला लिया जिसके दोरान उसके गले से बहुत ज्यादा खून निकल रहा था काफी खून बाह गया था उसका हालत बहुत खरब हो गया था।
थाना प्रभारी के द्वारा बताया जा रहा है की संजू अपने ही गले को खुद काटने के बाद घर पहुंच गया और फिर घर वाले को अपने चोट के बारे में बताया फिर वहाँ से निकल वो इधर -उधर घूमने के बाद उसको ज्यादा दर्द हुआ तब वो सीधा हॉस्पिटल पहुंच गया डॉक्टर ने उसका हालत देख कर उसका इलाज किये।
एम्स अस्पताल में इसका इलाज हो रहा था उसके दौरान उसका मौत हो गया फिर पुलिस वाले ने जांच किया आजाद चौक थाने के टीआई नितेश ने जिन दोस्तों से के साथ संजू के साथ बहस हो गया और उन्हें पुलिस वाले ने पूछताछ में पूछा गया फिर उसके बाद जांच पड़ताल चालू किया और फिर सरे आम सबके सामने ही खुद के गले को काट डाला और फिर पुलिशकर्मी ने आत्मा हत्या के मामले में आरोपित को गिरफ्तार में लिया।
यह भी पढ़े : – पुलिस वालो ने पकडे 4 गुंडे- बदमाश ,जिनकी हरकरते सुनकर एसपी हैरान