छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, तभी वो आशिक ने अपनी माशूका पर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद उसने खुद पर भी चाकू से हमला कर लिया. और फिर दोनों घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खरतुली निवासी सुरेंद्र सिन्हा का एक युवती से अफेयर था. दोनों गुरुवार रात मिलने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान विवाद होने पर चाकूबाजी की घटना हो गई. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिन्हा युवती से 3 साल से मोहब्बत करता था.।
युवती गुरुवार रात मिलने के लिए बुलाई थी. युवक अपने साथ चाकू लेकर आया था. इस बीच किसी दूसरे युवक से प्रेम को लेकर सुरेंद्र ने उसे समझाया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. युवक ने जब शादी के लिए कहा तो युवती मना करने लगी. इसी दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. और उसके बाद उसने अपने आप को भी घायल कर लिया.।
डीएसपी केके बाजपेई ने बताया कि दोनों मिलने के लिए इकट्ठे हुए थे. किसी बात पर सुरेंद्र ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और खुद भी घायल हो गया. पुलिस मामले में धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े:- रायपुर न्यू राजेंद्र नगर में बंद कमरे से युवक की लाश बरामद