फॉरेन ट्रिप के नाम पर लाखो की ठगी ,सोहेल शेख हुआ गिरफ्तार

रायपुर – विदेश यात्रा पर सिवधाये दिलवाने के नाम पर लोगो से लाखो रुपए की ठगी करने वाला हुआ सोहेल हुआ लॉकअप गया।

यह घटना रायपुर के थाना तेलीबांधा में वीरेश प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया और वह मैग्नेटो मॉल तेलीबांधा रायपुर ऑप्टिमस फ्यूचर केयर ऑफिस चलता है सोहेल ने अपने कम्पनी में लटेट्स गो के माध्यम से विदेश यात्रा की सिवधा के बारे में बताया और अन्य सिवधाओ के बारे में मुहैया कराया जाता है और फिर जिसके बाद वीरेश ने अपनी बैंकॉक यात्रा के लिए सोहेल से कहा और सोहेल ने वीरेश को विदेश यात्रा जाने के लिए 1 लाख मांगे और अपने बैंक खाता में भेजने को कहा फिर वीरेश ने उसके उसके खाता में भेज दिया।
उसके बाद सोहेल ने बोलै की मेरे में तो नहीं आया है तो वीरेश ने दुबरा भेजा यैसे करते करते वीरेश ने 2 लाख डाला लेकिन यहाँ तो सोहेल ने उसके विदेश जाने के लिए 1 लाख का टिकट उपलप्ध कराया और फिर जब वीरेश ने सोहेल से बाकि अपना 1 लाख वापस माँगा तो उस सोहेल ने मुझे तो पैसा नहीं मिला है।
जब वीरेश ने आपने बैंक स्टेट सोहेल को दिखाया तो तब सोहेल ने पैसा देने के लिए माना कर दिया और बोलै जो करना है जो करना है लो नहीं दूंगा पैसा तेरा फिर उसके बाद वीरेश ने पता लगया सोहेल के बारे में पता किया तो सोहेल न केवल वीरेश का पैसा खाया है बल्कि और भी लोगो का चुना लगया है विदेश के नाम पर सोहेल ने लोगो का 4 लाख चुना लगया है अन्य लोग को ठगी किया है और फिर सोहेल के खिलाफ 406 , 420 तहत दर्ज कराया है।
एसपी प्रसांत अग्रवाल के द्वारा ठगी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारी, क्राइम दिनेश सिन्हा,साइबर यूनिट तथा पुलिस प्रभारी तेलीबांधा इस सभी को आरोपित के खिलाफ खोजबिन जल्द-जल्द से गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिया और जब पुलिस कर्मी ने तेजी से एक्शन लिया और आरोपी के पीछे लगातार रेड कारवाही करके आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार कर लिया जब पुलिस वाले ने आरोपित को पूछताछ किये तो उसने खुद बयान स्वीकार कर लिया।
उसके बाद उस सोहेल आरोपित के खिलाफ कारवाही किया गया फिर ठगी के अन्य खिलाफ भी शिकायते की जानकारी मिली जिस पर कारवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े: – सिवनी में ट्रक ने बुजुर्ग को लिया चपटे में और सड़क पर ही हुआ मौत