बिलासपुर में पैसे लेकर मकान ना बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने जांजगीर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 19.80 लाख रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री करा दी, लेकिन उसके बाद मकान बना कर नहीं दिया. रतनपुर निवासी सूरज कुमार घोष ने सरकण्डा के जोरापारा निवासी अतुल परिहार के खिलाफ सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखाई, जिस पर पुलिस वालो ने आरोपी को जांजगीर से पकड़ कर लाया है.
रतनपुर के सूरज घोष सरकण्डा के जोरापारा में रहने वाले अतुल परिहार से 2019 में परिचय हुआ. अतुल ने सूरज को जमीन और मकान बनाने का काम करने की बात बताई और उसने 28 लाख रुपए में 3 बीए चके मकान बनाकर देने की बात कही, जिस पर सूरज ने आरोपी युवक को बैंक से लोन लेकर और नगद 19 लाख 80 रुपये दिया है . लेकिन उसके बाद मकान बनाने के लिए घुमाता रहा.
वहीं दूसरी तरफ मकान बनाने को लेकर दोनों के बीच कई बार बहुत विवाद भी हुआ. परेशान होकर सूरज ने सरकंडा थाने में बीते 30 सितंबर 2022 को मामले की रिपोर्ट लिखाई गई है, सरकण्डा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश ,जाँचपड़ताल शुरू कर दिए और उस आरोपी को जांजगीर से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़े :- मैडम ने मासूम बच्चियों को निर्दयता से पीटा, टीचर पर FIR दर्ज, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप