छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में माँ बेटे सहित चार की मौत…

बीती रात छत्तीसगढ़ के बलोद जिले से भयंकर सड़क हादसा की खबर सामने आई है, यह हादसा ट्रक और कार के बिच एक्सीडेंट होने की वजह से हुआ यह दुर्घटना रात के 11 बजे के आस पास हुई और दुर्घटना स्थल पर ही 4 लोगो की मौत हो गयी मारे जाने वाले बालोद के सलूजा परिवार के माँ बेटे सहित 4 लोग शामिल थे. यह हादसा उस समय हुआ जब सलूजा परिवार के लोग रायपुर से अपना पूरा काम करके वापिस घर की ओर बालोद लौट रहे थे घर जाने के दौरान ही एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के बालोद में यह घटना तक़रीबन रात के 11 बजे हुआ आपको बता दे की काम पूरा करके यह परिवार कार से रायपुर से बालोद आ रहे थे इस दौरान गुण्डरदेही के ग्राम खप्पड़वाड़ा के पास से बालोद से आ रही लोहे से भरी ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया , यह हादसा इतनी भयानक थी की इस हादसे में 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी इस सड़क हादसे में सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन ,और उसका बेटा राजवीर सलूजा के साथ चालक के अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.
पोलिस की पूछताछ से पता चला की जिस कार से सलूजा परिवार वापिस लौट रहे थे वह कार राहुल कंपनी नामक ट्रैवल एजेंसी की थी जो की रेंट पर लायी गयी थी.घटना के बाद ट्रक ड्रायवर फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कार रही है.
यह भी पढ़े:-विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
One Comment