Chhattisgarh Latest News

बिलासपुर में पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, कई लोगों को आई चोट

Spread the love

ओडिशा के पुरी से चलने वाली पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18425 में दो बार आग लगने से यात्रियों में भगदड़ काफी मच गई। और शनिवार शाम साढ़े 7 बजे डिस्क ब्रेक जाम होने के कारण AC कोच के नीचे आग लगने से अफरातफरी मच गई। सभी यात्री नीचे उतरे। फिर उसी दोरान इसके बाद आग को बुझाया गया।

ट्रेन आग बुझने के बाद जब ट्रेन दोबारा चली तो 4 किलोमीटर के बाद इसमें फिर से भीषण आग लग गई, जिसके चलते एक बार फिर यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग लगने से घबराए यात्री ट्रेन के नीचे उतर गए। इस दौरान कई लोगों को भी चोट आई है। दूसरी बार ट्रेन स्टेशन से काफी दूर जंगल के इलाके में रुकी। फिर इस बीच यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतरने में भी काफी परेशानी हुई। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स ऑफिसर स्वाति सोनी के अनुसार, वे अपनी मां जिनके पैर में फ्रैक्चर है, और अपने बेटे के साथ यात्रा कर रही हैं। लेकिन ट्रेन में आग लगने से मची अफरातफरी में उन्हें काफी परेशानी हुई।

जशपुर जिले के कुनकुरी में शनिवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग इतनी भीषण थी कि सबकुछ जलकर खाक हो गया। करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। रातभर दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे रहे। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर रविवार तड़के काबू पाया गया है।

इसे भी पढ़े :- CG में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 443 करोड़ की सौगात, कुमारी सेलजा भी रहेंगी मौजूद

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button