Chhattisgarh Latest News

गोंडवाना राष्ट्रीय का महोत्सव भव्य शुभारंभ, मंत्री रविंद्र चौबे ने किया उद्घाटन

Spread the love

रायपुर में क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से 27 मार्च से 30 मार्च 2023 तक बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में ‘गोंडवाना राष्ट्रीय आजीववका, कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2023’ का आयोजन किया गया. सोमवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने उद्घाटन किया है .रायपुर में उद्घाटन समारोह महापौर, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, संयोजक, एसएलबीसी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक अशोक जुनेजा, कुलपति डॉ. आरएस कुरील, सहायक निदेशक और राज्य सरकार के अधिकारीगण शामिल हुए.

कृषि मंत्री ने राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास में नाबार्ड के प्रयासों को भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन आदिवासी और सांस्कृतिक परंपरा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि ने इस अवसर पर नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए नाबार्ड ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहा है.

नाबार्ड ने 120 स्टाल प्रायोजित किया है, जिनमें कि NABARD समर्थित स्वयं सहायता समूहों, एफपीओ, गैर कृषि क्षेत्र राज्य के 5 जिलों से 125 किसानों और कारीगरों को भी एक्स्पोसर विजिट पर आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़े:- शादी डॉटकॉम पर नौकरी के नाम में ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button