निर्माणाधीन मकान में करेंट लगने से 30 फीट नीचे गिरी महिला मजदूर की मौत…

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

कोरबा। जिले के मुड़ापार में करेंट लगने के बाद महिला मजदूर निर्माणाधीन मकान से गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत महिला का नाम सुलोचना बाई जिसकी उम्र 42 वर्ष है हादसा होते ही सुलोचना के साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। आगे की जांच की जा रही है। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के जानकारी के अनुसार , सुलोचना और उसके बेटे-बहू जिले के मुड़ापार स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। ये सभी भैसमा बगबुड़ा के रहने वाले थे। गुरुवार को पहली मंजिल पर काम करने के दौरान सुलोचना करेंट की चपेट में आ गई और निर्माणाधीन मकान से नीचे गिर पड़ी। उसके साथ काम कर रही आशा खड़िया तुरंत उसके पास पहुंची, लेकिन तब तक महिला मजदूर की मौत हो गई थी।

इसके बाद उरगा थाने में घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय सुलोचना बाई अपनी बहू आशा और बेटे सुमित के साथ काम करने कोरबा आई हुई थी। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार मुख्य मार्ग पर एक मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जहां तीनों बबलू नाम के ठेकेदार के अंडर तीनों काम करते हैं। काम के दौरान करेंट की चपेट में आकर सुलोचना बाई मकान से नीचे गिर गई। करेंट से झुलसकर और बिल्डिंग से गिरकर उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े:– छत्तीसगढ़: Law की परीक्षा में नक़ल करते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी

Leave a Comment