बिलासपुर में ब्लास्ट होते ही ट्रांसफार्मर में खराबी, शिकायत के बाद भी बिजली कर्मी नहीं पहुंचे

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

बिलासपुर में बुधवार की रात को अचानक ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण ब्लास्ट हुआ और बिजली सप्लाई ठप हो गई। और ग्रामीणों ने इसकी सूचना भी दी। लेकिन 24 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी सुधार करने के लिए बिजली कर्मी नहीं पहुंचे। इस ट्रांसफार्मर में पहली बार खराबी नहीं आई है। इससे पहले भी तीन बार इसी तरह ग्रामीण व किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हमेशा यह होता है कि मामला दो से तीन दिन गुजरने के बाद ही पहुंचता है।

यह ट्रांसफार्मर बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें ओवरलोड होने की शिकायत कई बार ग्रामीण संबंधित अधिकारियों को कर चुके हैं। वह चाहते हैं कि इसकी क्षमता बढ़ जाए, ताकि सप्लाई में किसी तरह की दिक्कत न आए। लेकिन बिजली कंपनी ग्रामीणों की नहीं सुनती है।

इसी का नतीजा है कि बुधवार रात को फिर से इस ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी और गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में अंधेरा छा गया था। किसानों का कहना है कि अभी उनके खेतों में फसल लगी हुई है। इसके लिए पानी की बेहद जरूरत है। लेकिन, बिजली की समस्या के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।

इसके चलते खेत सूख चुके हैं और फसल भी बर्बाद होने की स्थिति में है। यदि बिजली कंपनी समय रहते ग्रामीणों की इस समस्या का निदान नहीं करती है। किसानों की मेहनत बेकार हो जाएगी। इतना ही नहीं बुधवार को आई तकनीकी खराबी के चलते ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।

दूसरे दिन भी गुरुवार को स्थिति वैसी ही रही। सुबह भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही रात में ही ग्रामीणों ने संबंधित कार्यालय को दे दी थी। इसके बाद ग्रामीण उनके पहुंचने का इंतजार करते रहे। लेकिन, वहा कोई नहीं पहुंचा। इसे लेकर ग्रामीणों में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश भी की है।

इसे भी पढ़े :- रायपुर में आई मैथिलि ठाकुर राम के ननिहाल में भजन गई

Leave a Comment