Chhattisgarh Latest News

15 हजार के असली नोट के बदले बिहार से लाया था 50 हजार रुपये के नकली नोट, अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर राजधानी में रायपुर पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 18 हजार 500 रुपये नकली नोट जब्त किए गए हैं। आरोपित 15 सौ रुपये के असली नोट के बदले पांच हजार रुपये देने का लालच दे रहा था।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने भोजराम नायक निवासी अंकोरा थाना बसना महासमुंद को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह बिहार छपरा से 15 हजार के बदले 50 हजार रुपये के नकली नोट लेकर आया था।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन वीरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाइन को सूचना की तस्दीक कर आरोपित को नकली नोट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर टीम ने मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम भोजराम नायक पिता गौतम नायक महासमुंद का रहने वाला बताया।

आरोपित ने बिहार के छपरा से नकली नोट लेकर आना बताया है। उसने पुलिस को बताया कि वह 15 हजार के बदले 50 हजार रुपये लाया था। पुलिस आरोपित से पतासाजी में जुटी है कि आखिर वह कैसे बिहार तक पहुंचा। उसके संपर्क कौन-कौन लोग हैं। इसकी पूछताछ की जा रही है। छपरा में नकली नोट की खबर के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़े:- रायपुर में आगजनी से हड़कंप ,चलती स्कूटी और वैन में लगी आग

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button