बालोद में हाथी ने बुजुर्ग महिला की ली जान, वन विभाग ने आधा दर्जन गांवों में किया अलर्ट जारी

बालोद जिले के ग्राम कुंज कन्हार में मंगलवार सुबह एक दंतैल हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। जिससे बुजुर्ग महिला गीताबाई (60 वर्ष) की मौत हो गई। अभी तो फिलहाल पुलिस ने महिला के लास को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गीताबाई मंगलवार सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी। वहीं उसका सामना दंतैल हाथी से हो गया। जब तक वो भाग पाती, तब तक हाथी ने उसे पटक कर कुचल दिया। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां महिला ने अपना दम तोड़ दी। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। उसके बाद फिर वन विभाग और पुलिस ने यह घटना की जांच कर रही है।
डौंडी वन विभाग वालो ने दंतैल हाथी के क्षेत्र में होने की सूचना पहले ही दे दी थी। वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल में जाने की मनाही भी की है। लगातार मुनादी कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है, इसके बावजूद कई लोग विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं और वन्यप्राणियों के हमले में अपनी जान गंवा रहे हैं। आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। टीम लगातार गश्त कर रही है। आपको बता दें कि उरझे, कुन्जकन्हार, लैनकसा, दिघवाडी, पुतरवाही, भर्रीटोला गांवों में मुनादी करवाई गई है।
इसे भी पढ़े :- परिवहन विभाग ने नियमों को किया सख्त, ट्रेनिंग के बगैर नहीं मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस