Chhattisgarh Latest News

रायपुर में ED का छापा, शराब कारोबारी निशाने पर

Spread the love

रायपुर. निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह कांग्रेस नेता, अधिकारी, निगम से जुड़े प्रमुख चेहरे और शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है. मंगलवार को हुई छापेमारी में मिली सूचना के आधार पर ईडी ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाया है.

ईडी ने शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, अनवर ढेबर, माइनिंग कारोबार से जुड़े सौरभ जैन, मंदीप चावला, सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. कोयला प्रकरण की जांच कर रही ईडी ने आज रायपुर और दुर्ग-भिलाई के शराब कारोबारियों को अपने निशाने पर लिया है.

मंगलवार को ईडी के छापे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ में फिर ईडी के छापे पड़े हैं. उद्योगपति, व्यापारी, ट्रांसपोर्ट विधायक, अधिकारी, किसान कोई ऐसा वर्ग बचा नहीं है, जहां छापा ना डाला हो.

सीएम बघेल ने कहा था, महाराष्ट्र में जब तक उद्धव ठाकरे तक की सरकार थी तब तक ईडी, सीबीआई, सेंट्रल एजेंसी सब सक्रिय थी, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के नेता और राष्ट्र नेताओं द्वारा सब किया जा रहा है. ईडी को निष्पक्ष होना चाहिए.

इसे भी पढ़े:- Road Accident:-भीषण सड़क हादसा , एक की मौत, 80 से ज्यादा लोग घायल

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button