पुलिस ने बताया कि सेक्टर-1 निवासी शिकायतकर्ता मार्शलीना सेटियागो की शिकायत पर उसके भाई आगस्टीन सेटियागो और भाई की महिला मित्र शीतल स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के पिता भिलाई इस्पात संंयंत्र के अग्निशमन विभाग में कार्यरत थे।
सेवानिवृत्ति के बाद शिकायतकर्ता के पिता ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में दो लाख 30 हजार रुपये का निवेश किया गया था। कोरोना महामारी में शिकायतकर्ता के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई। जिसके बाद निवेश के रुपयों के हकदार शिकायतकर्ता और उसका भाई दोनों हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि राम हनुमान मंदिर के पीछे बजरंग पारा भिलाई-3 निवासी शिकायतकर्ता विजय कुमार निषाद ने चोरी की शिकायत की है। शिकायतकर्ता के छोटे भाई निर्मल कुमार निषाद की शादी थी। शादी में 11 मार्च को उसकी बहनें और अन्य मेहमान आए हुए थे। सभी ने अपने सामान को घर के नीचे वाले कमरे में रखा था। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपित ने शिकायतकर्ता की बहन नीतू निषाद का बैग और अन्य बहनों मोना निषाद व ज्योति निषाद के जेवर को आलमारी से पार कर दिया।
यह भी पढ़े:- प्रभारी प्राचार्य के बैंक खाते से रकम गायब पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार