डा. प्रशांत द्विवेदी बने जिलाआईएमए के नए अध्यक्ष

बिलासपुर शाखा के होटल आनंदा इंपीरियल में शपथ ग्रहण रखा गया शुक्रवार को
इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव ने डा. प्रशांत द्विवेदी को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर शाखा में शपथ ग्रहण कराया।
इस कार्यक्रम में एक्सक्यूटिव के रूप में डा. अशोक अग्रवाल , डा. कमलेश मौर्य , डा. आरती पांडे, डा. ममता सलूजा , डा. शिरीश मिश्रा, डा. पवन गुप्ता , डा. निताश सोनी , डा. विजय कुपटकर, डा. आकुल सुल्तानिया ने शपथ लिया समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक सैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक उपस्थित रहे समारोह में शशिकांत शालू ने सचिव और उपाध्यक्ष के रूप में डा. सतीश श्रीवास्तव और डा. सुनील केडिया ने शपथ ग्रहण किया।
इस समारोह में प्रदेश के आईएमए ने अध्यक्ष शरद पाटनकर ने कहा आउषमान भारत खूबचंद बघेल बीमा योजना का भुगतान में देरी के चलते बहुत तकलीफ होती है और नार्शिंग होम एक्ट के कारण बहुत परेशानी होती है शासन को चाहिए की वो इसका का जल्दी निवारण करे।
यह भी पढ़े: –एक बस की ट्रेलर से टक्कर,यात्री घायल पुलिस मौके पर पहुंची, यात्री सिम्स में भर्ती