छत्तीसगढ़ पीएससी एग्जाम में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए ABVP पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने PSC चेयरमैन का पुतला फूंकने की तैयारी भी कर ली थी। विरोध-प्रदर्शन और हंगामे के बीच पुलिस ने पुतला छीन लिया। इसके चलते कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।
PSC एग्जाम का रिजल्ट आने के साथ ही अब गड़बड़ी कर चहेतों का चयन करने का आरोप लगने लगा है। आरोप है कि मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान पर चेयरमैन के करीबी रिश्तेदार का चयन किया गया है, जो नियमों के खिलाफ है। नियम के अनुसार चेयरमैन का बेटा या बेटी PSC की परीक्षा में बैठने के लिए पात्रता नहीं रखते। तब उसका नाम सूची में नहीं लिखा गया। इस तरह गड़बड़ियों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगियों के साथ मिलकर गांधी चौक में विरोध-प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से PSC की परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आ रही है। रिजल्ट आने के बाद पता चलता है कि नेताओं और अफसरों के करीबी टॉप सूची में आ जाते हैं,
परिषद के पदाधिकारियों ने परीक्षा और चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। विरोध-प्रदर्शन में विभाग संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पाठक, महानगर सह मंत्री जितेंद्र साहू, दुष्यंत साहू, अतिंद्र दीवान, अभिषेक जायसवाल, आशीष, प्रदीप, अजय दुबे, केशव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े :- Road Accident: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, आरोपी फरार