Delhi News: गोविन्दपूरी इलाके में हुक्काबार में नाबालिक की हुई हत्या

दिल्ली में एक घटना सामने आई है देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में गैर क़ानूनी रूप से चल रहे एक हुक्का बार में शनिवार के दिन जन्मदिन पार्टी के हो रहा था वहा उसी टाइम एक नाबालिग लड़की की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हमलावरों ने एक लड़के की पैर में चाकू भी मार दिया गया. तथा अभी तो फ़िलहाल इस लड़के का इलाज चल रहा है.
कह रहे है की दिल्ली में तो हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिर भी गैर कानून से ये सब पार्टी हुआ.. दक्षिणी दिल्ली में गोविंदपुरी, कालकाजी,लाजपत नगर और अमर कॉलोनी जैसे पॉश इलाकों में इनकी भरमार है. सुनाने में आया है की रोहिणी इलाकों में भी हुक्का बार चल रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन इलाकों में थानों और नगर निगम कार्यालय से चंद दूरी पर ही इनका संचालन हो रहा है. पुलिस और नगर निगम पर ही अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई करने का जिम्मेदारी थे
पुलिस के मुताबिक पता चला की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि हुक्का बार में जन्मदिन की पार्टी मनाई जा रही थी. इसमें शामिल ज्यादातर लोग 10 -15 के थे. खोजबिन में स्थानीय बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आई है. और एक नाबालिग आरोपी की पहचान की गई है. उसी दौरान पुलिस के अनुसार, आगे की जांच पड़ताल जारी है
इसे भी पढ़े : – Raipur: IIM में पढ़ाई के लिए सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी मदद, सीएम के घर तक पहुंची बहन