दिल्ली न्यूज़ : एक युवक ने महिला को लिफ्ट देकर रास्ते में छेड़छाड़ की

दिल्ली में रबूपुरा बाइक सवार युवक ने सोमवार को लिफ्ट देने के बहाने महिला से छेड़छाड़ किया और फिर विरोध करने पर आरोपी महिला को बाइक से नीचे गिराकर भाग गया, जिससे वह घायल हो गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस वालो ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
फलेदा गांव निवासी महिला कस्बा रबूपुरा जाने के गांव के चौराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान उसने एक बाइक सवार युवक को रुकने के लिए इशारा किया. बाइक सवार ने महिला को लिफ्ट देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया.
वह अभी कुछ ही दूर चला था कि उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. महिला ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसको चलती बाइक से नीचे धका दे दिया और रबूपुरा की तरफ भाग गया. बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था.
इसे भी पढ़े:- CM भूपेश बघेल ने ली परेड की सलामी, पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह