Delhi Accident- तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा कई लोग घायल ,2 की मौत

दिल्ली घटना:- देश की राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. घायलों में बच्चे भी शामिल है. यह घटना देर रात मलाई मंदिर इलाके में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में लग गई दरअसल ये हादसा बड़ा ही खतरनाक हुआ है
जानकारी के अनुसार, वसंत विहार थाना क्षेत्र के मलाई मंदिर के पास बुधवार की रात अनियंत्रित कार ने लोगों को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को बुरी तरह रौंद दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल मुन्ना और समीर ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया
कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पास में खड़ी दो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कार के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. और पुलिस वालो ने आगे जांच पड़ताल कर रहे है
यह भी पढ़े: – बिलासपुर का हादसा कबाड़ में लगाई आग,हुआ धमाका, युवक घायल