Chhattisgarh Latest News

रायपुर में नाबालिक लड़की पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला.. 

Spread the love

रायपुर से सनसनी वारदात सामने आई है ये न्यूज़ रायपुर गुडयारी की है जहा पर बिच सड़क पर एक लड़की के ऊपर धारतार चाकू से किया हमला.आपको बता दे की 16 साल की लड़की गुडयारी पड़ाव में ओमकार तिवारी के किराने के दुकान में घरेलु काम करने जाती थी.लेकिन बाद में लड़की के काम छोड़ने और पैसे मांगने से नाराज़ ओमकार तिवारी ने उस पर जान लेवा हमला कर दिया और तो यंहा लड़की की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.

अस्पताल में भर्ती लड़की हालत गंभीर

हमले में घायल लड़की को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,अस्पताल में भर्ती लड़की की हालत बहोत ही गंभीर है पीड़ित की माँ का कहना है की आरोपी नाबालिक लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के मना करने पर ओमकार तिवारी ने लड़की को जान से मरने की कोशिश की,और वही दूसरी तरफ इस मामले का तेज़ी से वीडियो वाइरल हो रही है

पोलिस ने लड़की की माँ और भाई से की पूछताछ

वही पर , पीड़िता के भाई ने बताया कि वो एक इलाके में अपनी मां और बहन के साथ रहता है. उसकी बहन लॉकडाउन के दौरान करीब 1 महीने तिवारी मसाला सेंटर में काम करने.जाती थी स्कूल खुलने के बाद बहन ने काम पर जाना बंद कर दिया था. लेकिन ओंकार तिवारी बार-बार उसे काम पर बुलाता था और कहता था कि उसकी बहन उसे पसंद है.

उसका कहना है कि रविवार शाम मां ने फोन करके कहा कि बेटा जल्दी घर आ जाओ. इस पर वो घर पहुंचा और घायल बहन को मां के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले गयाइस दौरान उसकी मां ने कहा, “ओंकार ने मुझसे कहा था कि अपनी लड़की मुझे दे दो. मैं अपनीं पत्नी बनाकर रखूंगा.तब उसकी माँ ने मना कर दिया लड़की की माँ ने कहा कि मेरी लड़की. छोटी हैं मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं करूंगी. इसलिए ओमकार तिवारी ने ऐसा कदम उठाया और उसकी हत्या करनी चाही.

पोलिस ने आरोपी ओमकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.इस घटना के तहत पोलिस ने धारा 307 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार करके न्यालय में प्रस्तुत किया.

यंहा देखिये वीडियो

यह भी खबर पढ़े :- 10वीं और12वी के बोर्ड पेपर को देखते हुए DJ वालो को मिला नोटिस…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button