रायगढ़। सारंगढ़ मार्ग पर कोड़ातराई से आगे लिंजीर खीरितराई के पास बुधवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध लाश मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की हत्या की आशंका बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पुसौर पुलिस को सूचना मिली कि लिंजीर गांव के तालाब के किनारे एक महिला की लाश पड़ी है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर वहा पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने उसकी पहचान अपनी बेटी सरस्वती सारथी पति स्व. सत्यनारायण सारथी 42 वर्ष निवासी सराईभदर हाल मुकाम कोड़ातराई हवाई पट्टी के पास के रूप में की।
पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है और कई लोग और युवक से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला के कई लोगों के साथ संबंध रहे हैं और वह रात बिरात कभी भी कहीं भी चली जाया करती थी। इसी क्रम में कल रात को भी वह अचानक घर से गायब मिली आज सुबह खोजबीन के दौरान उसके पिता ने ही उसकी शिनाख्त की।
पुलिस को आशंका है कि जिस संदेही को उन्होंने हिरासत में लिया है वह सरस्वती के साथ बीती रात में साथ था और दोनों ने आपस में बैठकर शराब सेवन भी किया था। जिसके बाद संदिग्ध युवक वहां से चला गया था वहीं आज सुबह सरस्वती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश देखी गई। पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमॉडर्न के लिए भेजवा दिया और संदेही युवक से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े:- बिलासपुर न्यूज़ : विशेष रोजगार मेला 17 मार्च को 300 पदों पर की जाएगी