Chhattisgarh Latest News

रायपुर न्यू राजेंद्र नगर में बंद कमरे से युवक की लाश बरामद

Spread the love

रायपुर राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बंद कमरे में एक युवक की लाश बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि 8 मार्च से मकान का दरवाजा बंद था और युवक मकान के अंदर था। युवक को इस हालत में देखने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

इससे पहले यानी कल राजधानी के अलग-अलग जगहों से खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पहला मामला उरला के बिरगांव पाठक गली इलाके का है। यहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। फिर चाकू लेकर युवक को दौड़ाया भी। इस पर युवक ने घर में घुस कर अपनी जान बचाई।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है। दूसरी घटना रायपुर के माना कैंप वार्ड नम्बर 7 की है। यहां दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने पहले तो एक-दूसरे को गालियां दी। फिर जमकर लात-घूंसे बरसाए। वहीं एक युवक परधारदार हथियार से हमला भी किया गया है। इस मारपीट का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामला माना थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़े:- ‘शराबबंदी’ का वादा हुआ अधूरा ,चुनाव से पहले होगा पूरा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button