Crime News: पति ने पत्नी की हत्या कर दी, फिर खुद ही खुदखुशी कर लिया

रायपुर के रामपुर इलाके में एक व्यक्ति ने नशे की धुत में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उस शख्स ने उसके चेहरे और गर्दन पर बार-बार वार करता गया फिर उसकी आंखें निकाल दी. उसके बाद उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया.
यह घटना शनिवार को रामपुर शहर के गंज इलाके के कांशीराम कॉलोनी में हुई. 30 वर्षीय शाजेब खान ने 2017 में 28 वर्षीय शाहना आलम से शादी की थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए, लेकिन शराब की लत और बेरोजगारी के कारण अपनी पत्नी के साथ उसके संबंध में तनावपूर्ण थे. शुक्रवार को शाजेब द्वारा बुरी तरह पिटाई करने के बाद शाहना उसकी बीवी घर से चली गई थी. बाद में शाम को, शाजेब के चाचा ने शाहना को घर लौटने के लिए मना लिया और शाजेब को एक और मौका देने के लिए कहा
अगले दिन, पड़ोसियों ने शाहना की चीख सुनी तभी तुरंत इस घटना का उन्होंने पुलिस वाले जानकरी दी, जो घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शाहना की लाश को देखा. उस आरोपी ने उसके चेहरे पर किसी नुकीली चीज से वार किया था. वहीं आरोपी शाजेब को घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ पाया गया है उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जल्द ही उसने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़े :- Delhi News: गोविन्दपूरी इलाके में हुक्काबार में नाबालिक की हुई हत्या