दिल्ली में कोरोना एक दिन में मिले 521 नए मरीज

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली, पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 521 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, 216 मरीज ठीक भी हुए. कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई. दिल्ली में 3331 कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें से 521 मामले पॉजिटिव पाए गए. 1093 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने के बाद दैनिक पॉजिटिविटी रेट में भी वृद्धि देखने को मिली है. यह बढ़कर 15.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वही 96 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में 3331 टेस्ट किए गए हैं. जिसके बाद दिल्ली में 521 कोरोना मरीज सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने कई जगहों पर कोरोना का अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है, इस दौरान कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़े :- Accident Road:-पिकअप ने रौंदा बाइक सवार युवको को, एक युवक की मौत , एक गंभीर