Chhattisgarh Latest News

दिल्ली में CM केजरीवाल का बड़ा फैसला, जल बोर्ड बैठक

Spread the love

दिल्ली में जलभराव की समस्या खत्म करने के लिए पूरे सीवर सिस्टम की सफाई करवाए. पहले चरण में सभी ट्रंक सीवर लाइनों की सफाई की जाएगी. जल बोर्ड के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक अहम बैठक की. बैठक में सीएम केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को बेहतर सीवर सिस्टम और राजधानी के लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.

सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट करके कहा कि दिल्ली के सभी ट्रंक यानि बड़े सीवरों की सफ़ाई और डीसिल्टिंग का काम पूर्व की सरकारों में आज तक नहीं किया गया था, जिसे अब युद्ध स्तर पर करने के आदेश दिए गए हैं. सीएम के इन प्रयासों के बाद जल्द ही सीवर ओवरफ़्लो से दिल्ली की जनता को निजात मिलेगी

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा गया कि दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है. इसके अनुसार दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में पानी है और अब हमारी सरकार बेहतर तकनीक उपयोग के साथ हर घर साफ और स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. नवीनतम तकनीक के माध्यम से दूषित जल को भी पीने योग्य बनाया जा सकता है और यह जांच में प्रमाणित है.

सीएम केजरीवाल ने पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दिल्ली में ट्यूबवेल लगाने का काम तेजी से करने के भी निर्देश दिए गए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जमीनें देख ली गई हैं और 400 जगहों पर ट्यूबवेल लगाने की मंजूरी भी मिल गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्यूबवेल लगाने का काम अक्टूबर तक पूरा किया जाए. सरकार के मुताबिक, ट्यूबवेल लगने के बाद 70 एमजीडी पानी की उपलब्धता बढ़ेगी.

इसे भी पढ़े :- तिल्दा – नेवरा में महिला ने पति के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड को मरकर उसकी लाश को रेलवे ट्रक पर फेक दिया, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button