मंत्री मोहम्मद अकबर की मां के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया दुख

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

रायपुर. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की मां के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.कैबिनेट में साथी मंत्री मोहम्मद अकबर जी को मातृ शोक का समाचार दुखद है. माँ का जाना कभी न भर सकने वाला शून्य होता है. ईश्वर माता जी की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे.

बताया जा रहा है कि मौदहपारा निवासी स्व. मोहम्मद रशीद की पत्नी फैमुननिशा का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. वे 90 वर्ष की थीं. वे स्व. मोहम्मद अख़्तर, स्व. मोहम्मद सरवर, छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और मोहम्मद असगर की मां थीं. उन्हें बुधवार दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा. शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी.

यह भी पढ़े:- छात्रावास में बच्चो से मारपीट प्राचार्य को नोटिस दिया गया कलेक्टर ने की कार्यवाही

Leave a Comment