Chhattisgarh Latest News

CM भूपेश बघेल ने ली परेड की सलामी, पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह

Spread the love

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने राज्य पुलिस अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पात्र करने वाले सभी को बधाई दिए. उन्होंने कहा, 25 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है. अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. आज प्रशिक्षण लेकर जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मैं बधाई देता हूं.आपने पुलिस विभाग को सेवा के लिए चुना यह सराहनीय है.

सीएम बघेल ने कहा, हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है. राज्य के नक्सली हिस्से से अब अच्छी खबरें आने लगी है. नक्सली क्षेत्र होने के कारण यहां जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती है. मैं विभाग के सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं.हमारा राज्य शांति पूर्ण राज्य है, इसका श्रेय पुलिस को जाता है, जिसने शांति बनाए रखने में अपना दिन रात एक किया.

उन्होंने कहा, पुलिस में आजीविका के लिए नहीं बल्कि अपनी माटी का कर्ज चुकाने आते हैं. जब पुलिस अपने कर्तव्यों का वहन करते हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं. विषम परिस्थितियों में पुलिस काम करती है. अपराधियों में पुलिस का भय हो हम ऐसा कर पाए तब हमारी उपलब्धि होगी.

इसे भी पढ़े :- कार के दोनों गेट खोलकर कर रहे थे युवको ने स्टंटबाजी, पुलिस ने की कार्यवाही

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button