CM भूपेश बघेल 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं को बेरोजगारों भत्ते की राशि मिलेंगे

CM भूपेश बघेल आज 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि ट्रांसफर करेंगे। और पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि जारी की गई थी। 1 मई से इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी।
जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है।1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के पास भेजे गये हैं। इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।
युवा जब बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भर रहे हैं तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है। ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। लाइवलीहुड कॉलेज सहित 33 संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़े:- Crime News: बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता के केश में अब बड़ी कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज पुलिस वालो के ऊपर